"दाल भाटी चूरमा" का स्वाद भूल नही सकता, "मिर्च बड़ा" और "मावे की कचोरी" के क्या कहने (लिखते हुए भी मुंह में पानी आ रहा है)। जाने से पहले नीरज जी से कुश जी का नम्बर लिया, पहचान गए ना........कुश की कलम वाले, और वहां मैंने उन्हें बिना देरी किए कॉल लगा दी, मगर मैं तो उन्हें जानता था पर वो मुझे नही। एक अनजान शख्स से कॉल और मुलाक़ात की बात उन्हें कुछ अजीब सी लगी मगर नीरज जी के नाम ने मेरी एक पहचान करा दी और मुलाक़ात का वक्त क्रिस्टल पाम में मुक़र्रर हुआ।
कुश जी ने जयपुर के एक और ब्लॉगर सय्यद जी को भी बुला लिया सोने पे सुहागा। सय्यद जी लविज़ा नाम से अपना ब्लॉग लिखते हैं जो उनकी नन्ही परी(बिटिया) का नाम है और उसकी शरारतों को अपने लफ्ज़ देते हैं। दोनों का साथ मेरे लिए कुछ अनमोल था और वो गुज़रे लम्हें एक हसीं याद बन गए। बातों ही बातों में कई बातें निकली और वक्त कब छू हो गया पता ही नही चला।
कुछ घूमी जगह के चित्र छोड़ जा रहा हूँ आपके लिए...................

कुश जी ने जयपुर के एक और ब्लॉगर सय्यद जी को भी बुला लिया सोने पे सुहागा। सय्यद जी लविज़ा नाम से अपना ब्लॉग लिखते हैं जो उनकी नन्ही परी(बिटिया) का नाम है और उसकी शरारतों को अपने लफ्ज़ देते हैं। दोनों का साथ मेरे लिए कुछ अनमोल था और वो गुज़रे लम्हें एक हसीं याद बन गए। बातों ही बातों में कई बातें निकली और वक्त कब छू हो गया पता ही नही चला।
कुछ घूमी जगह के चित्र छोड़ जा रहा हूँ आपके लिए...................

14 comments:
bahut sundar pics hai........saath hi yaatra britaant bhi bahut hi sundar bate kari
आपको भी पहचान लिया
---
1. चाँद, बादल और शाम
2. विज्ञान । HASH OUT SCIENCE
आप की निगाहों से देखी चित्तौड़ की कुछ झाँकियाँ। कभी कोटा भी आइए।
तो आप मुंबई पहुँच गए....
शुक्रिया हमें याद रखने के लिए... इंशा अल्लाह दोबारा मुलाक़ात होगी.
अंकित,
फोटो देख कर पता चला की आपने राजस्थान में खूब मस्ती की है
उत्तरप्रदेश आपका स्वागत करता है
उत्तर प्रदेश के प्रोग्राम के बारे में और अधिक बताइए क्या इलाहाबाद भी आयेंगे
venuskesari@gmail.com
venus kesari
आपकी नज़रों से देखा हुवा राजस्थान बहूत ही खूबसूरत लग रहा है अंकित जी............ आप का सफ़र, आपकी दास्ताँ आपकी ख़ुशी का इज़हार कर रही है लाजवाब चित्रों के साथ
अंकित जी ये गलत बात है भाई..जयपुर का एक भी चित्र नहीं लगाया...बहुत ना इंसाफी है ठाकुर...
नीरज
आज अपने कमेट का जवाब पढने आया था मगर .........................
वीनस केसरी
Shubhkamnaen......
बड़े स्मार्ट लग रहे हो अंकित....
अंकित भाई, इलाहाबाद का प्रोग्राम बना क्या ???
वीनस केसरी
नमस्कार सभी को,
वक़्त नहीं मिल पाया जवाब देने का, माफ़ तो कर ही देंगे आप सब.
यौगेन्द्र जी, ॐ जी, दिगम्बर जी, नज़र जी शुक्रिया,
दिनेश् राय जी जब कभी भी वक़्त मिलेगा कोटा ज़रूर आऊंगा.
सयेद जी दोबारा ज़रूर मुलाकात होगी.
वीनस जी तुंरत जवाब ना देने के लिए माफ़ी मांगता हूँ, उत्तर प्रदेश में केवल लखनऊ तक ही दायरा सिमटा रहेगा. आगे कभी और अलाहाबाद आऊंगा.
नीरज जी ज़रा ध्यान से देखे मेरे ख्याल से "आमेर" जयपुर में ही आता है और शीश महल आमेर दुर्ग में है.
गौतम भैय्या शुक्रिया. मगर आपसे कम ही हूँ बड़ा भाई बेहतर ही रहेगा
नमस्कार सभी को,
वक़्त नहीं मिल पाया जवाब देने का, माफ़ तो कर ही देंगे आप सब.
यौगेन्द्र जी, ॐ जी, दिगम्बर जी, नज़र जी शुक्रिया,
दिनेश् राय जी जब कभी भी वक़्त मिलेगा कोटा ज़रूर आऊंगा.
सयेद जी दोबारा ज़रूर मुलाकात होगी.
वीनस जी तुंरत जवाब ना देने के लिए माफ़ी मांगता हूँ, उत्तर प्रदेश में केवल लखनऊ तक ही दायरा सिमटा रहेगा. आगे कभी और अलाहाबाद आऊंगा.
नीरज जी ज़रा ध्यान से देखे मेरे ख्याल से "आमेर" जयपुर में ही आता है और शीश महल आमेर दुर्ग में है.
गौतम भैय्या शुक्रिया. मगर आपसे कम ही हूँ बड़ा भाई बेहतर ही
bahut sunder jagah aur photo
Post a Comment